Uttarkashi News: 17 दिन तक किन-किन मुसीबतों से गुजरे, सुरंग से निकाले गए मजदूर सुमित कुमार ने बताया
Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग से मंगलवार देर शाम सभी मजूदरों को सुरक्षित निकाल लिया गया. ऐसे ही एक मजदूर सुमित कुमार ने बताया कि हमें वहां(सुरंग) पर 24 घंटों तक खान-पान और हवा से संबंधित परेशानी हुई। इसके बाद पाइप के द्वारा खाने-पीने की चीज़ें भेजी गईं... मैं स्वस्थ हूं, कोई परेशानी नहीं है... केंद्र और राज्य सरकार की मेहनत थी जिस वजह से मैं निकल पाया..."