Video: सैकड़ों फीट ऊपर हवा में अटकी मजदूरों की जान, बड़े बिल्डर की इमारत के शीशा साफ करते समय हादसा
Noida Labourers Video Viral: नोएडा में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत के शीशे साफ करते समय मजूदरों की ट्रॉली की एक तरफ से रस्सी टूट गई जिसके बाद मजूदर अपनी जान बचाए ट्रॉली पर चिपके हुए हवा में लटके हुए दिखाई दिये. बड़ी मुश्किल से मजदूरों को ऊपर खींचा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह घटना भूटानी बिल्डर ग्रुप के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की है.