Muzaffarnagar News: टीचर ने छात्रों से दूसरे छात्र को पिटवाया, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर के निजी स्कूल में अध्यापिका द्वारा एक छात्र को दूसरे छात्रों से पिटवाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में अध्यापिका यह भी कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि गाल पर मत मारों ...गाल लाल हो रहा है...कमर पर मारो. वहीं इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की बात की. हालांकि बाद में स्कूल पक्ष और शिकायत पक्ष में समझौता हो गया.