Jail News: मैं छोटा बच्चा हूं कैदी नहीं, क्या पापा से मिलने की ऐसी सजा दोगे पुलिस अंकल?
Jan 27, 2023, 21:36 PM IST
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जिला जेल से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मामला जेल में बंद एक कैदी के बच्चे से जुड़ा है. जहां लखीमपुर जिला कारागार में बंद पिता से मिलने गए बच्चे को जेल के गारदों ने ऐसा ठप्पा लगा दिया जो जेल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि लखीमपुर खीरी जिला कारागार में खुले तौर पर जेल मैनुअल से खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल, जेल में तैनात पुलिसकर्मी नियमों को लेकर कितने बेपरवाह और कितने असंवेदनशील हैं, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जेल में पिता से मिलने गए 4 साल के मासूम के गाल पर जेल की मुहर लगा दी गई. इस संवेदनहीनता की तस्वीरें जेल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं. फिलहाल, मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में एक्शन करने के बजाए इस संवेदनहीन कृत्य को मजाक बताया जा रहा है. देखें वीडियो...