Lakhimpur Kheri Video: सीओ बोला-जितने दिन शव रखना है रखो, कोई मांग नहीं होगी पूरी, देखे वीडियो
CO Threat Video: लखीमपुर खीरी के मझगई थाना इलाके में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के मामले में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. परिजनों ने थाना सस्पेंड करने और 30 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की. इस पर सीओ धौरहरा ने परिजनों को धमकी दी, "सीओ पीपी सिंह बोले-जितने दिन रखना है शव रखो कोई भी मांग पूरी नहीं होगी." वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.