Tiger Video: बुलेट रफ्तार से दौड़े बाघ ने दबोचा सुअर, शिकार का LIVE वीडियो देख कांप गए टूरिस्ट
Jan 06, 2025, 19:51 PM IST
Tiger Attack On Jungli Suwar LIVE Video: लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व में बुलेट रफ्तार से दौड़े बाघ ने जंगली सूअर अपना शिकार बना लिया. शिकार का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमें बाघ सुअर को दबोचता दिख रहा है. सोमवार को सामने आए दुधवा टाइगर रिजर्व का ये वीडियो वायरल हो रहा है.