Lakhimpur Kheri Viral Video: तेंदुए का आतंक, गांव में घूमता दिखा तेंदुआ सीसीटीवी में हुआ कैद
Lakhimpur Kheri Viral Video: लखीमपुर खीरी जिले के निघासन इलाके में तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उत्तर निघासन वन रेंज के दलराजपुर गांव में तेंदुआ जंगल से निकलकर गांव में घूम रहा है, जिससे लोगों में भय व्याप्त है. सीसीटीवी कैमरों में तेंदुए की तस्वीरें कैद हुई हैं, जिससे इसकी पुष्टि हुई है. गांव में तेंदुए की चहलकदमी से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. वन अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम गठित की है. ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.