Lakhimpur kheri viral video: विधायक थप्पड़ कांड में नया वीडियो सामने आया, पुलिस की करतूत पर उठे सवाल
Lakhimpur kheri viral video: 9 अक्टूबर को हुए चर्चित विधायक थप्पड़ कांड मामले में नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह को एक नामांकन पत्र छीनते देखा जा रहा है. इसी दौरान राजू अग्रवाल नामक व्यक्ति की लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में पिटाई की, जबकि पुलिस तमाशबीन बनी रही. घटना के बाद सदर विधायक मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें भी मारपीट का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाद पुलिस ने 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि प्रदेश नेतृत्व ने चार लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया है.