Lakhimpur kheri: फसल को बंदरों और आवारा जानवरों से बचाने के लिए किसान बना भालू, देखें वीडियो

प्रदीप कुमार राघव Sat, 03 Jun 2023-8:54 pm,

Lakhimpur Bhalu Video: लखीमपुर खीरी के किसानों का जानवरों ने इस कदर जीना मुहाल कर रखा है कि लोग जानवरों और बंदरों से निजात पाने के लिए तरह-तरह के जतन करने में लगे हैं. वीडियो औरंगाबाद इलाके के आसपास स्थित गांव की है जहां पर बंदरों खेतों से दूर करने के लिए किसान भालू का भेष बनाकर अपने खेत की रखवाली कर रहे हैं. लोगो की सरकार से बड़ी आस होने के बाउजूद उन्हें आवारा पशुवो,और बंदरों से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. ऐसी गर्मी में काले कपड़े पहनकर फसलों की रखवाली करना काफी मुश्किल है लेकिन फसल की रक्षा के लिए किसान ये भी सहन करने को मजबूर हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link