Lakhimpur Kheri Viral: अवैध शराब पकड़ने गई थी पुलिस, स्थानीय महिलाओं ने बोला हमला
Oct 31, 2022, 00:00 AM IST
लखीमपुर खीरी: थाना निघासन इलाके में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब महिलाओं ने घेरकर 4 पुलिस वालों की जबरदस्त पिटाई कर दी. महिलाओं ने सिपाहियों को पकड़कर घसीट और गन्ने के खेत में गिरा कर जमकर पिटाई की. वहीं दो पुलिस वाले छोड़ देने की लगातार गुहार लगाते रहे. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. थाना निघासन इलाके के बथुआ टांडा गांव इलाके में सादी वर्दी में चार सिपाही गांव में पहुंचे, उन्होंने महिलाओं से पूछा शराब कहां बनाई जा रही है. धान काट रही महिलाओं का जवाब था, हमें नहीं पता. इस पर सिपाही ने कहा नहीं बताओगे तो हम जेल भेज देंगे. नाराज महिलाओं ने चारों सिपाहियों की पिटाई कर दी.