Video: शिक्षिका की जगह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा था पति, वीडियो बनाने पर किया पत्रकार से कैमरा छीनने का प्रयास
Aug 17, 2022, 18:50 PM IST
Video: लखीमपुर खीरी के कुंभी विकास इलाके के कोटवारा प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका पर अभद्रता का आरोप लगा है. मामला शिक्षिका के पति से जुड़ा है जो अवैध रूप से विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहा था. स्थानीय पत्रकार ने वीडियो बनाई और मेन्यू के अनुसार मिड डे मील ना बनाए जाने की तस्वीर खींचने से तमतमाई स्कूल की शिक्षिका ने पत्रकार के कैमरे को छीनने का प्रयास किया. इतना ही नहीं पत्रकार को अंजाम भुगतने की चेतावनी तक भी दे डाली. मामला संज्ञान में आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है. मामले की 3 दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की बात की है.