Lal Ghaghra: रिलीज हुआ पवन सिंह और नम्रता मल्ला का अब तक का सबसे हॉट आइटम सांग, खुद पर काबू करना होगा मुश्किल
Sep 14, 2022, 10:28 AM IST
Pawan Singh And Namrata malla New Bhojpuri Song 2022: पवन सिंह और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड भोजपुरी सॉन्ग 'लाल घाघरा' रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh ) और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का न्यू भोजपुरी सॉन्ग 2022 'लाल घाघरा' (Lal Ghaghra) में खेसारी लाल यादव की 'पारो' नम्रता मल्ला (Namrata malla) 'लाल घाघरा' में गर्दा उड़ा रही है. 'लाल घाघरा' भोजपुरी गाने में नम्रता मल्ला और पवन सिंह के बीच दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और नम्रता मल्ला का मोस्ट अवेटेड भोजपुरी सॉन्ग को बुधवार को रिलीज कर दिया गया है.