ललितपुर में सवारियों से भरी टैक्सी बही, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Jul 22, 2021, 23:54 PM IST
ललितपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बारिश के चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. पानी के तेज बहाव में सवारियों से भरी एक टैक्सी पुल को पार करते समय बह जाती है. टैक्सी में सवार लोगों ने तैरकर जान बचाई. यहां जखौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़र नदी पर बने जखौरा-तालबेहट संपर्क मार्ग पुल की घटना है.