Lalitpur: और मोबाइल टावर पर चढ़ गया वीरू... गर्लफ्रेंड के परिवार को मनाने के लिए प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा
Aug 07, 2022, 15:02 PM IST
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक प्रेमी युवक प्रेमिक से शादी न होने के चलते फिल्म शोले के धर्मेंद्र की तरह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मोबाइल टॉवर पर चढ़कर अपनी प्रेमिका से शादी कराने की जिद्द करने लगा. जिसे देखते हुए पूरा गांव एकत्रित हो गया और प्रेमी युवक को समझाने लगे. काफी देर की मशक्कत के बाद श्रीराम नाम के प्रेमी युवक को पुलिस और परिजनों ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा. घटना तालबेहट कोतवाली अंतर्गत कडेसराकला ग्राम की है. इस दौरान पूरे गांव में मजमा लगा रहा.