Lalitpur: रेप करने में नाकाम जीजा ने काटा साली का गला, युवती की हालत गंभीर
Nov 18, 2022, 13:59 PM IST
Lalitpur Crime News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में साली के साथ रेप करने में नाकाम होने पर युवक ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी. गंभीर रूप से घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया. यह घटना जाखलौन थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक नागेंद्र नाम का युवक पिछले 2 महीने से अपने ससुराल में ही रह रहा था. बीते रोज जब घर में कोई नहीं था तो उसने साली के साथ रेप करने की कोशिश की और जब साली ने इसका विरोध किया तो नागेंद्र ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी और मौके से फरार हो गया.