ग्रामीणों में अजगर का खौफ, Python ने बनाया बकरी को निवाला, वीडियो वायरल
Jul 16, 2022, 14:54 PM IST
अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक बड़े अजगर के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है. अजगर लगातार कुत्तों और बकरियों को अपना शिकार बना रहा है. अजगर ने एक बकरी को अपना शिकार बनाया. गांव वालों ने इसका वीडियो बनाया है.