Lalitpur Viral Video: महिला ने राजस्व विभाग की टीम के सामने की फांसी लगाने की कोशिश, जमीन की पैमाइश करने आई थी टीम
Thu, 30 Jun 2022-4:25 pm,
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में राजस्व विभाग और पुलिस टीम के सामने एक महिला ने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की. मामला बार थाना क्षेत्र के सेमरडांग ग्राम का है. राजस्व विभाग की टीम पुलिस के साथ जमीन की पैमाइश के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. एक महिला ने राजस्व विभाग की टीम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए खुद को पेड़ पर लटकाकर फांसी लगाने की कोशिश की. राजस्व विभाग की टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से महिला को फांसी लगाने से रोका. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू की.