क्या है किडनी ट्रांसप्लांट का नियम, कब और किसको दे सकते हैं अपनी किडनी जानिए सब कुछ
Dec 07, 2022, 11:36 AM IST
Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की. दोनों का सफल आपरेशन हुआ और खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी. लेकिन खबर के साथ एक सवाल भी आया कि आखिर ये किडनी ट्रांसप्लांट है क्या, इसकी जरूरत कब पड़ती है और क्या कोई भी शख्स किसी को भी अपनी किडनी डोनेट कर सकता है? जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बात पर चर्चा होगी....