Wolf Video: तो आखिर मिल ही गया लंगड़ा भेड़िया!, बीमार होने की वजह से नहीं भाग सका देखें वीडियो
Sep 06, 2024, 23:12 PM IST
Wolf Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक लंगड़ा भेड़िया दिखाई दे रहा है. हाालंकि यह वह लंगड़ा वीडियो नहीं है जिसकी तलाश वन विभाग की टीम बहराइच में कर रही है. लेकिन यह ठीक उसी की तरह ही एक लंगड़ा भेड़िया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यमनुा के तराई के इलाके में एक भेड़िया बीमारी के कारण भाग नहीं पा रहा है. वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह घटना महेवाघाट इलाके के यमुना के तराई की बताई जा रही है. हालांकि वन विभाग ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. देखें वीडियो.