Rudraprayag Video: मूसलाधार बारिश से फिर दरके पहाड़, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक
Rudraprayag Landslide: रुद्रप्रयाग गौरीपुर राजमार्ग सोनप्रयाग और मुनकटिया के पास लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. केदार घाटी में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन एक बार फिर से प्रवाहित हुआ है. पिछले दो दिन से जनपद में हो रही है मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है. कल दिन भर केदारनाथ यात्रा को रोका गया था. तो वहीं, परसों केदारनाथ यात्रा पर गए लोगों को केदारनाथ से नीचे उतरने में कहा गया था. सोनप्रयाग में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण उन लोगों को सुरक्षित स्थान पर जब तक मार्क नहीं खुल पता है तब तक वहीं रखें ,आज सुबह-सुबह एक बार फिर से सोनप्रयाग और मुनकटिया के बीच में पैदल मार्ग के पास पहाड़ी से पत्थरों की बारिश शुरू हो गई तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं कि किस प्रकार से पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिससे पैदल आवाजाहि करने में दिक्कत हो रही है.