Shimla में समेज-सरपारा रोड पर दरकी पहाड़ी, Live Video आया सामने
Shimla Landslide Live Video: पहाड़ी क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएं लगातार जारी हैं. हिमाचल के शिमला से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है. यहां झाकरी गांव के पास समेज-सरपारा रोड पर पहाड़ी दरकने से रास्ता बंद हो गया. पहाड़ी दरकने का वीडियो भी सामने आया है.