Langur Viral Video: रोज खाना खिलाने वाले की आखिरी विदाई में पहुंचा लंगूर, वीडियो देख लोगों को `तेरी मेहरबानियां` फिल्म की आई याद
Oct 22, 2022, 09:17 AM IST
Langur Attend Human Companion Funeral: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म तेरी मेहरबानियां तो आपको याद ही होगी. फिल्म में हीरो के साथ कुत्ते का जो भावुक संबंध था कुछ ऐसा ही संबंध दिखाई दिया श्रीलंका में. यहां जब एक भूरे लंगूर को रोज खाना खिलाने वाले शख्स पीतांबरम राजन की मौत हो गई तो एक लंगूर 56 वर्षीय पितांबरम राजन की अंतिम क्रिया में पहुंचा और बार बार उनका हाथ उठाकर उन्हें उठाने की कोशिश करने लगा. ऐसा करते वक्त लंगूर की आंखों से आंसू टपक रहे थे और यह दृश्य देख वहां मौजूद लोग भी बेहद भावुक हो गए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.