FUNNY Viral Video: जब सैलून में बाल कटवाने पहुंच गया लंगूर, फिर वीडियो में देखें क्या हुआ
Jun 14, 2022, 00:18 AM IST
सोशल मीडिया पर एक लंगूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लंगूर सैलून के अंदर घुस जाता है और वहां पर रखे चेहर पर जाकर बैठ जाता है. इस दौरान नाई किसी ग्राहक का बाल काट रहा होता है. पहले तो लंगूर इंतजार करता है. इसके बाद सीधे नाई के पास पहुंच जाता है.