Lappu Sa Sachin Viral Song सीमा हैदर के पति सचिन पर बन गया गाना, अब वीडियो हो रहा ट्रेंड
Aug 06, 2023, 13:02 PM IST
Seema Haider And Sachin Meena: म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते का नया गाना आते ही सुर्खियों में आ गया है. यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल उन्होंने सचिन की पड़ोसन की मीडिया से बातचीत पर म्यूजिक जोड़कर इसे गाने का रूप दे दिया है.