Watch Video: लश्कर-ए-तैयबा ने स्टेशन को दी थी बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता तैनात
Jun 22, 2022, 21:27 PM IST
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सभी छोटे बड़े सभी रेलवे स्टेशनों को आतंकी संगठन निशाना बना सकते हैं. एक पत्र के माध्यम से उन्होंने यह धमकी दी है. इस बात की पुष्टि खुद गाजीपुर एसपी रामबदन सिंह ने की. धमकी के बाद सिटी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्टेशन के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. संदिग्ध यात्री से पूछताछ और उनके सामानों की जांच का सिलसिला लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर के द्वारा 22 जून यानी, आज गाजीपुर रेलवे स्टेशन सहित आस-पास के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसको लेकर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. काफी चौकसी बरती जा रही है. धमकी के मद्देनजर गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स के साथ, बम निरोधक दस्ता और डॉग सकॉर्ड लगातार रेलवे स्टेशन पर चक्रमण कर रहे हैं. हर एक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है. देखें वीडियो...