Varanasi Ganga Snan: सूर्य ग्रहण के चलते बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए काशी पहुंचे लोग
Oct 25, 2022, 17:27 PM IST
People Thronged Varanasi for Holi Dip in Ganga on Solar Eclipse: 25 अक्टूबर यानी आज वर्ष 2022 का आखिरी ग्रहण लगा. इस मौके पर आस्था की नगरी वाराणसी में बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे. हर तरफ घाटों पर भीड़-भीड़ ही दिखाई दी. इससे पहले बाबा की नगरी के सभी मंदिरों के कपाट सूर्य ग्रहण के चलते बंद कर दिए गए. देखे वाराणसी के घाटों पर आस्था का सैलाब.