अतीक को मारने को उतारू दिखे वकील, माफिया को झेलनी पड़ी जलालत
Mar 28, 2023, 18:45 PM IST
उमेश पाल किडनैपिंग केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद को दोषी ठहराया है. वहीं अतीक अहमद को जब कोर्ट के अंदर ले जाया जा रहा था, तभी वकीलों ने अतीक अहमद के खिलाफ जोर- जोर से नारेबाजी शुरू कर दी. यही नहीं वकीलों ने भद्दी भद्दी गालियां भी दीं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बमुश्किल से माफिया को बचाकर ले गए पुलिसकर्मी....