LUCKNOW News: अकेली महिला के घर सीढ़ी लगाकर घुस गई फौज, दिनदहाड़े कांड का वीडियो वायरल
Lucknow Viral Video: लखनऊ में सीढ़ी लगा महिला के घर घुस गए बदमाश. वकीलों के पहनावे में बदमाश जबरन घर में घुसे. घर में अकेली महिला से रेप के प्रयास का आरोप. 15 से 20 में वकीलों ने घर को बनाया निशाना.घर की दीवार पर सीढ़ी लगाकर बदमाश घर में घुसे, बाकी के साथियों को भी घर में दरवाजा खोल बुलाया.महिला ने पड़ोसी के घर में कूद कर बचाई जान.थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बरौरा हुसैन बाड़ी की घटना.