Lawyers- Police Clash: यूपी में वकीलों का गुस्सा क्यों फूटा, हड़ताल से अदालतों में कामकाज ठप
उत्तर प्रदेश की जिला अदालतों और इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायिक कामकाज सोमवार को ठप सा रहा. हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हुई घटना के बाद यूपी बार एसोसिएशन ने कई मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं.