Gyanvapi Shringar Gauri Puja: श्रृंगार-गौरी का पूजन करेगी वादिनी-वकील, जानिए कैसी है दर्शन की तैयारी?
Gyanvapi Shringar Gauri Puja: चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी को मां श्रृंगार गौरी के दर्शन होंगे. जिसको लेकर काशी में बड़ा आयोजन हो रहा है. चार महिला वादिनियों के साथ अधिवक्ता मां श्रृंगार गौरी का दर्शन करेंगे. पदयात्रा यात्रा के दौरान डमरू दल और झंडे लेकर निकलेंगे. आपको बता दें, श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन की मांग हो रही है. वीडियो देखें