तेंदुआ करना चाहता था कांटेदार जानवर का शिकार, फिर जो मिला झटका उसके बाद मान ली हार
Jul 09, 2022, 16:40 PM IST
सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें जानवरों का कूल एटिट्यूड देखने को मिलता है. इन दिनों, एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें तेंदुआ जानवर पैंथरा जीनस का एक विडाल (जो बड़ी बिल्लियों की प्रजाति) होता है, ये अफ्रीका और एशिया में पाया जाता है, हालांकि ये विडाल प्रजातियो में सबसे छोटा होता है शेर बाघ और जैगुआर इस प्रजाति के जानवर है. आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ कांटेदार जानवर का शिकार करना चाहता है लेकिन.. क्या हुआ ये जानने के लिए देखें पूरा वीडियो....