Lepord Attack: तेंदुए ने बिजली कर्मचारियों को जंगल में घेरा, जान बचाने के लिए खंभे पर चढ़े: Video
Aug 04, 2023, 19:25 PM IST
Lepord Attackin Bijnor: यूपी के बिजनौर जिले में में तेंदुए ने जमकर आतंक मचा रखा है. अभी तक लगभग एक दर्जन लोगों को आदमखोर तेंदुए ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. लोगों में तेंदुएकी दहशत बनी हुई है.