Video: विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर लेखपाल, पकड़ में आने पर भी दिखाई हैकड़ी
Maharajganj/Amit Tripathi:महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के चकबंदी क्षेत्र चौतरवा के लेखपाल अमरनाथ को विजलेंस की टीम ने मोहनापुर रेलवे क्रासिंग के पास बीस हजार रूपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हालांकि मौके पर टीम को देख आरोपी लेखपाल भागने की सोच ही रहा था कि विजलेंस टीम ने दौड़ाकर चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. दरअसल इस मामले में एक पीड़ित ने तंग आकर विजलेंस टीम से शिकायत की थी जिस पर बुधवार रो गोरखपुर विजलेंस की टीम ने चकबंदी लेखपाल रामनाथ प्रसाद को रंगे हाथों पकड़ लिया.