Leopard Attack: घर में घुसे तेंदुए ने लगाई भयानक छलांग, मची चीख पुकार वीडियो वायरल
Leopard Viral Video: घर में घुसे एक तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो चीख पुकार के बीच बाहर जोरदार छलांग लगाता है और सीधा एक कार पर कूदता है. कार से उछलकर वो सीधे जंगल की ओर भागने की कोशिश करता है. वीडियो पीलीभीत के जंगल के तराई क्षेत्र का बताया जा रहा है.