Uttarkashi New: तेंदुए ने बाइक सवार पर किया हमला, बाल-बाल बची युवक की जान
Uttarkashi New: उत्तरकाशी के अपर यमुना वन विभाग में तेंदुआ का आतंक जारी है. गुरुवार देर शाम तेंदुए ने कृष्णा गांव के पास एक बाइक सवार पर हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार घायल हो गया और बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भाग गया.