Udhamsingh Nagar: गेहूं के खेत में खेलते मिले गुलदार के शावक, देखकर ग्रामीण हुए हैरान
Leopard Cubs in Whet Field: ऊधमसिंह नगर के केलाखेड़ा इलाके के ठोठूपुरा गांव के एक खेत में शावकों को खेलता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक गेंहू के खेत में गुलदार ने अपने शावकों को जन्म दिया था.