Sambhal News: रेस्क्यू ऑपरेशन में जानवर बने पुलिस और वनविभाग के कर्मचारी, तेंदुए की हो गई मौत
Sambhal Leopard Rescue: संभल में मकान में घुसे एक तेंदुए को रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम और पुलिस ने इतनी बेरहमी दिखाई कि इलाज के लिए ले जाते तेंदुए की मौत हो गई. तेंदुए के साथ पुलिस और वन विभाग कर्मियों की निर्दयता का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुए को जाल में फंसाने के बाद पुलिस और वन कर्मी उल्टी चारपाई उस पर गिराकर उसे पर घंटे भर खड़े रहे.