गाजियाबाद कोर्ट में फिर तेंदुए की दहशत, कामकाज ठप
Feb 16, 2023, 14:48 PM IST
Leopard in Ghaziabad Court: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में फिर तेंदुए की दहशत फैल गई है. यहां एक बार फिर तेंदुआ देखे जाना का दावा किया गया. जिसके बाद वकीलों ने हंगामा करते हुए कामकाज ठप कर दिया. वहीं प्रशासन ने कोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराकर सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 8 फरवरी को गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुआ घुस आया था और उसने कई लोगों को घायल कर दिया था.