Leopard Viral Video: तेंदुआ गिरा कुएं में, घंटों की मशक्कत के बाद ऐसे निकाला बाहर
Jun 06, 2023, 17:09 PM IST
झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पचार में एक तेंदुआ सूखे कुएं में गिर गया. इसकी सूचना बकरी चराने वाले चरवाहों ने ग्राम प्रधान को दी. इसके बाद प्रधान ने सूचना थाना पुलिस और वन विभाग को दी. मौके पहुंची वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके तेंदुए को कुएं से बाहर निकालने में जुटी है.