Bahraich VIDEO: बकरी का शिकार करने पिंजरे में घुसा तेंदुआ और फिर...ऐसे ट्रैप में फंसा इलाके का आंतक
राजीव शर्मा/बहराइच: यूपी के बहराइच में दूसरा हमलावर तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिये वन विभाग ने पिंजरा लगाया था. तेंदुए ने बच्ची और बुजुर्ग महिला पर हमला किया था. पिंजरे में कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.