Leopard Attack Video : तेंदुए ने नोएडा के बाद गाजियाबाद में मचाया आतंक, कोर्ट के भीतर मचाया कोहराम
Feb 08, 2023, 20:54 PM IST
Leopard in Ghaziabad court : गाजियाबाद कचहरी परिसर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ न जानें कहां से कोर्ट परिसर में दाखिल हो गया और लोगों पर हमला करने लगा. अपने बीच तेंदुआ देख दहशत के मारे लोगों के हाथपैर फूल गए. हमले में छह लोग घायल हो गए. काफी मशक्कत के बाद उसे काबू किया जा सका.