Bijnor: बिजनौर में नहीं थम रहा आदमखोर गुलदार का आतंक,महिला को बनाया शिकार: Video
Jul 31, 2023, 22:27 PM IST
Bijnor Leopard: यूपी के बिजनौर में आदमखोर नरभक्षी गुलदार का आतंक जारी है. खेत में चारा काट रही महिला पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया. आपको बता दें कि अब तक खूंखार गुलदार करीब 12 लोगों की जान ले चुका है. Watch Video