जब गुलदार के पीछे पड़ गए कुत्ते, मुश्किल से बची जान
Feb 03, 2023, 15:45 PM IST
Leopard Viral Video: कोई अकेला कुत्ता वैसे तो शायद ही गुलदार का कुछ बिगाड़ पाए लेकिन जब कई कुत्ते एक साथ आ जाएं तो फिर क्या होगा. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है उत्तराखंड के नैनीताल से. यहां रात में शिकार को निकले गुलदार को आवारा कुत्तों ने घेर लिया, जिसके बाद गुलदार को जान बचाना भाड़ी पड़ गया.