बागपत के जंगल में घूमता दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों और किसानों में दहशत देखें वीडियो
बागपत के साकरोद गांव के जंगल में तेंदुआ दिखाई देने से किसान और ग्रामीण दहशत में हैं. बीती शाम किसानो ने जंगल में तेंदुए को खेत में घूमते हुए देखा हैं. जिसके बाद खेत में घूम रहे तेंदुए का लाईव वीडियो किसानो ने अपने मोबाईल में कैद कर लिया और अब वीडियो को वायरल कर दिया. साथ ही वीडियो वन विभाग को भेजकर किसानो ने तेंदुआ पकड़े जाने की मांग की हैं. लेकिन उनका आरोप हैं कि शिकायत और लाईव वीडियो होने के बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और शिकायत के बाद भी टीम अब तक गांव नहीं पहुंची हैं.