Bijnor News: गौशाला में गुलदार देख ग्रामीणों की छूटे पसीने, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
प्रदीप कुमार राघव Mon, 20 Nov 2023-12:35 pm,
Bijnor News: बिजनौर में थाना नूरपुर के राजा का ताजपुर इलाके गुलदार दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां गौशाला में लगे एक कैमरे में गुलदार छत पर चहलकदमी करता हुआ दिया. वीडियो देख ऐसा लग रहा है जैसे गुलदार आक्रमण से पहले अपने शिकार की हैसियत समझने की कोशिश कर रहा है.