Video: आवाज भी निकल पाई, घर के सामने सो रहे कुत्ते को दबोच उठा ले गया तेंदुआ
Dehradun Leopard Attack News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. बीती रात राजधानी देहरादून की वीरभद्र कॉलोनी में तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में आ गए. तेंदुआ आबादी के इलाके में घुस आया और एक कुत्ते पर हमला कर उसे उठाकर चला गया. तेंदुए का यह खौफनाक हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. स्थानीय लोगों ने तेंदुए के आने की सूचना आशारोड़ी रेंजर्स को दी है. फिलहाल वन विभाग गश्त बढ़ाने की बात कह रहा है.