Rishikesh Pre-Wedding: प्री-वेडिंग शूट करना पड़ा भारी, बाल-बाल बची कपल की जान; वीडियो देखिए
Rishikesh Pre-Wedding: ऋषिकेश में गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट करवाना कपल को भारी पड़ गया. शूट के दौरान दिल्ली से आया कपल की जान खतरे में पड़ गई. दरअसल, नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया और कपल बीच नदी में फंस गया. हालांकि SDRF ने रेस्क्यू कर दोनों की जान बचा ली.