Viral Video: पुराने स्वेटर में हो गया है छेद, तो ऐसे करें मिनटों में गायब
Winter Useful Tricks: सर्दियां शुरू हो गईं हैं लेकिन अगर आपके पुराने पसंदीदा स्वेटर में छेद हो गए हैं तो परेशान ना हों, आप अभी भी इसके छेद गायब कर इसे पहन सकते हैं. इस वीडियो में बहुत ही सिंपल ट्रिक बताई गई है जिससे आप अपने स्वेटर के छेद मिनटों में दूर कर सकते हो.