उर्फी जावेद का बजट पड़ गया कम, जींस को भी टॉप की तरह पहना
Feb 01, 2023, 09:00 AM IST
Urfi Javed New Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब आउटफिट में दिखाई देने वाली उर्फी जावेद ने लोगों को फिर चौंका दिया है. उर्फी ने इस बार डेनिम जींस को टॉप की तरह शोल्डर तक पहना है. उर्फी का यह लुक देख कुछ लोग कह रहे हैं कि लगता है फैशन के लिए अब उर्फी के पास बजट नहीं बचा है.