लिफ्ट में हादसा, बकरी के चक्कर में बच्चे की जान जाते-जाते बची, वीडियो वायरल
Jun 21, 2023, 15:00 PM IST
Lift Accident Video: लिफ्ट में जाते-जाते बची बच्चे की जान.लिफ्ट में बकरी के बच्चे के साथ आ रहा था लड़का. लड़के का पिता भी साथ था. लेकिन रस्सी अंदर आते ही लिफ्ट बंद हो गई.बकरी का बच्चा बाहर फंस गया.रस्सी लटकाए बच्चा भी ऊपर खिंचता चला गया.पिता ने समय रहते बच्चे को नीचे खींच लिया.